Tuesday, December 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एस.आर.के. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस उत्साह पूर्वक मना

एस.आर.के. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस उत्साह पूर्वक मना

फिरोजाबाद। एस.आर.के. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ संतोष कुमार ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने आनलाइन माध्यम से कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा योजना दिवस की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने स्वच्छता ही सेवा है का संदेश विद्यार्थियों के बीच साझा किया। साथ ही कहा कि स्वयंसेवकों को प्रतिमाह महाविद्यालय में स्वच्छता संबंधित क्रियाकलाप में सहभागिता सुनिश्चित करनी है। प्रो. रश्मि जैन ने एनएसएस के माध्यम से स्वच्छता एवं साक्षरता के प्रति समाज को जागरूक किया जाए। डॉ उदारता, डॉ शैलेंद्र चौहान, कार्यक्रम अधिकारी रितु शर्मा एवं व्योमेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।