Friday, February 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर में धूमधाम से निकली भव्य शिव संदेश यात्रा

नगर में धूमधाम से निकली भव्य शिव संदेश यात्रा

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कैला देवी मंदिर स्थित सेवा केंद्र के तत्वाधान में बुधवार को भव्य शिव संदेश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल सेवा केंद्र के सभी भाई-बहन हाथो में झंडे, स्लोगन लेकर और माताये सिर पर कलश धारण कर नारों के माध्यम से परमात्मा को पहचानने और उनके इसलिए धरा पर अवतरित होने का संदेश देते चल रहे थे।
यह शिव यात्रा रैपुरा रोड में सिल्वर सिटी से चलकर दम्मामल नगर होते हुए कैला देवी मंदिर सेवा केंद्र पर समाप्त हुई। जहाँ पर शिव पिता के झंडे का ध्वजारोहन किया गया। मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी नें शिव जयंती का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि शिव पर आक, धतूरा और बेर अर्पित करने का अर्थ है कि हमें इसलिए कलयुग रूपी अज्ञान अधेरी रात्रि में अपने अंदर के विकारो, बुराइयों, कमियों को शिव पर अर्पित करना है। संस्था द्वारा शिव जयंती के इसलिए महापर्व पर सेवाकेंद्र पर बारह ज्योतिर्लिंग स्थापित किये गए, जो सभी के आकर्षण का मुख्य केंद्र था। जिसमें 15 फुट ऊँचा शिवलिंग तैयार किया गया था। इस बारह ज्योतिर्लिंग कि भव्य झांकी का उदघाटन असिस्टेंट ट्रेसरी ऑफिसर कृष्णकांत गौतम नें किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर कामिनी राठौर ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार और समस्त नगर वासियों के लिए मंगल कामना की और आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के.एम. सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार अपने परिवार सहित शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन खुशी बहन ने किया। कार्यक्रम में समाजसेविका अनुपमा शर्मा, अंजना, सपना, अनीता, मधु, माधुरी, रिंकी और निर्मला बहन ने तिलक लगाकर और पीत दुपट्टा पहना कर किया।.