Friday, February 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा में बेटियों के साथ हुए अपमान का सपा के गुंडों को मिलेगा भरपूर दंडः असीम अरुण

मथुरा में बेटियों के साथ हुए अपमान का सपा के गुंडों को मिलेगा भरपूर दंडः असीम अरुण

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर करनावल पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा, ‘बेटियों के साथ हुए अपमान का सपा के गुंडों को भरपूर दंड मिलेगा। ऐसे गुंडों का इलाज खूब किया है, इनका दिमाग भी ठिकाने लगेगा। सपा के लोगों के इस कृत्य ने समाज में गलत संदेश दिया है। बीजेपी की सरकार और संगठन पूरी तरह परिवार के साथ है।’
पीड़ित परिवार से मुलाकात में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि करनावल में हुई घटना को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को मुकदमे की मजबूत पैरवी करने का निर्देश दिया है। ताकि सभी आरोपियों को जल्द साख से सख्त सजा न्यायालय द्वारा दिलाई जा सके। भाजपा सबकी पार्टी है, समाज के सभी अच्छे लोग इन गुंडों के खिलाफ हैं। अब सर्व समाज के लोग मिल कर बेटियों की शादी धूमधाम से कराएंगे। मंत्री श्री असीम अरुण ने कहा कि बेटियों की शादी के मौके पर मैं स्वयं खड़े होकर कराऊंगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को मंत्री ने निर्देश दिया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की जाए। ताकि भविष्य में कोई इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति करने का साहस न कर सके।