Monday, March 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं

हाथरस। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ तहसील सदर में आमजनमानस की समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौका मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए।
तहसील सदर सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, उप जिलाधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होने उपस्थिति पंजिका तथा समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया। अनुपस्थित अधिकारियों को पत्र जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही उन्होंने ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। तहसील समाधान दिवस के मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, एलडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस आदि उपस्थित थे।