फिरोजाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में बच्चो ंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चॉंद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद बच्चों द्वारा देश भक्ति पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं बच्चों ने रामचंद्र पर नृत्य नाटिका एवं वृद्ध आश्रम पर प्रहार करते हुए जीवंत चित्र का मंचन किया। साथ ही नाटक के माध्यम से मोबाइल के दुष्प्रभावों को बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुनील मोहन गुप्ता ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुतियों के लिए समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के व्यवस्थापक अजय जिंदल ने विद्यालय में होने वाली शैक्षिक गतिविधियों के पूरे वर्षभर की कार्य योजना एवं समय-समय पर होने वाले सुधार और गतिविधियों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम अध्यक्ष देवीचरन अग्रवाल ने आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले बदलाव के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञातिप किया। कार्यक्रम में राकेश गर्ग, प्रबंध समिति से राकेश अग्रवाल, देवव्रत पांडे, विपुल बंसल, राधेश्याम यादव, दिनेश अग्रवाल, सुधीर उपाध्याय, नमन बंसल, दयाशंकर गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।