मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने आज होली की व्यवस्थाओं को लेकर बरसाना जाकर अपने अधीनस्थों के साथ हेलीपेड का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देश दिए कि हेलीपेड के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, हेलीपेड के आस पास गंदगी न रहे तथा हेलीपैड के आस पास पानी का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्विस कॉटेज का निरीक्षण करंे तथा उत्कृष्ट साफ सफाई रखें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी रोड पर निकल गए। जिलाधिकारी ने गोवर्धन वाले पुल पर हो रही साफ-सफाई को लेकर अवर अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि पुल के दोनों तरफ पेंटिंग की जाए तथा दोनों ओर साफ सफाई सुनिश्चित करें। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर रितु सिरोही को निर्देश दिए कि अपनी देख रख में साफ-सफाई बेहतर कराएं, जहां धूल उड़ रही हो वहां पर पानी का छिड़काव करवाया जाए। सड़क के दोनों किनारों से पॉलीथिन, कपड़े, पान मसाले के पैकेट आदि को उठवाकर बाहर फेंका जाए।
जिलाधिकारी ने रोप वे पर पहुंच कर व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, ईओ एवं सफाई कर्मियों के साथ रोप वे पर साफ सफाई की और रोप वे की नाली स्वयं जिलाधिकारी ने साफ की। रोप वे पर गंदगी मिलने पर रोप वे स्वामी को नोटिस दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी सहित पूरी टीम ने रोप वे के ऊपर ब्राह्मचंल पहाड़ी पर साफ सफाई की और झाड़ू लगाया गया। जिलाधिकारी ने श्रमदान करते हुए पॉलिथिन, पानी को बोतल, पान मसाले के पैकेट, पानी के पाउच आदि को अपने हाथों से उठाकर स्वयं कूड़े को डस्टबिन में डाला।
श्री राधारानी जी मंदिर पर साफ सफाई व्यवस्था को परखा, मंदिर के आस-पास साफ सफाई की, रंगाई पुताई आदि के लिए ईओ को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सफाईकर्मियों का हौसला बढ़ाया और कहा के हम और आप एक ही इंसान हैं, हम दोनों में कोई अंतर नहीं है, आप हम सब लोग मिलकर ब्रज की सेवा करेंगे।
मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने श्री राधा बिहारी इंटर कालेज में चल रहे कार्यों को देखा। उन्होंने मंच, पंडाल, आवागमन मार्ग, पंडाल के आस पास साफ सफाई आदि को देखा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बरसाना में स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन का जायजा लिया, जहां उनको कार्य संचालित मिला, साफ सफाई, रंगाई पुताई होती मिली। जिसमें उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देश दिए कि पेड़ों को भी सजाया जाए। सड़कों पर बने फुटपाथ, दीवार आदि पर भी पेंट कराया जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर रितु सिरोही, ऊषा सिंह, तहसीलदार गोवर्धन मनीष कुमार, ईओ कल्पना वाजपेई, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, देवेंद्र शर्मा, शरद शर्मा, नारायण सिंह आदि ने श्रमदान किया।