Sunday, May 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा की मासिक बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर दिया बल

सपा की मासिक बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर दिया बल

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में पीडीए पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए बाबा साहब के संविधान के अनुसार चलने का सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया। साथ ही जाति जनगणना, बीएलए लिस्ट, जनता की समस्या आदि को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा, पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव, रामवीर सिंह यादव, शिवप्रताप यादव, रामसेवक यादव, सुमन देवी सविता, मीना राजपूत, इंद्रवती यादव, खूब सिंह यादव, डॉ रूमा यादव, जमुना कठेरिया, टीटू प्रधान, अब्दुल वाहिद, चंद्रकांत यादव, मोहित राठौर, विनोद गौतम, देव राजपूत, कर्मवीर यादव, दिनेश यादव, जगमोहन यादव, रघुराज सविता, रोहित दयाल सविता, नीरज यादव, नरेश शंखवार, सोनवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।