हाथरस। जनपद की कानून व्यवस्था, संचार प्रणाली और अपराध नियंत्रण को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जिले के सभी बीट आरक्षियों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए। कुल 241 बीट आरक्षियों को यह स्मार्ट फोन सौंपे गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस यह स्मार्ट फोन न केवल पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाने में सहायक होंगे, बल्कि अपराधों की त्वरित सूचना, गुणवत्ता युक्त विवेचना और समयबद्ध निस्तारण में भी इनका अहम योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि इन फोनों की मदद से अपराधियों के सत्यापन, विभिन्न अभियानों की निगरानी और तीनों नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन में भी महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। इसके अलावा साक्ष्य एकत्रीकरण की प्रक्रिया भी अधिक व्यवस्थित हो सकेगी। पुलिस अधीक्षक सिन्हा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई बीट आरक्षी स्थानांतरित होता है, तो वह स्मार्ट फोन संबंधित थाना/चौकी में नवागत बीट आरक्षी को सौंप देगा, जिससे व्यवस्था में निरंतरता बनी रहेगी।
इस पहल को स्थानीय प्रशासन द्वारा अपराध नियंत्रण के प्रति एक आधुनिक और व्यावहारिक दृष्टिकोण के रूप में देखा जा रहा है, जिससे पुलिसिंग व्यवस्था को और भी अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाया जा सकेगा।
Home » मुख्य समाचार » जनपद के बीट आरक्षियों को मिले स्मार्ट मोबाइल फोन, कानून व्यवस्था में आएगी तेजी