महराजगंज, रायबरेली। कस्बे में जमीनी भूमि का निस्तारण करने पहुंची पुलिस टीम का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में कोतवाली में तैनात दारोगा दिनेश गोस्वामी व कांस्टेबल संदीप कुमार अधिवक्ता फिरोज अहमद के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। प्रसारित वीडियो 27 अप्रैल का बताया जा रहा है। कस्बा निवासी अधिवक्ता फिरोज अहमद का कहना है कि कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास उनकी एक बेशकीमती भूमि है। आरोप है कि इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाह रहे हैं। इसी को लेकर जब 27 अप्रैल को आरोपित भूमि पर कब्जा करने पहुंचे तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई। फिरोज का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम उनके साथ ही बदसलूकी करने लगी। पुलिस कार्रवाई के बजाए अतिक्रमण कारियों की मदद में जुट गई। अधिवक्ता ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। अधिवक्ता का कहना है कि पुरानी आबादी वाली भूमि को उनके बुजुर्गों ने बैनामा के जरिए क्रय किया है। उसी भूमि पर कुछ लोग कब्जा करना चाह रहे है। उन्होंने दरोगा व कांस्टेबल संदीप कुमार पर विपक्षी से मिले होने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। इस बाबत जानकारी के लिए दारोगा दिनेश गोस्वामी को फोन किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। सीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।