Sunday, May 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जातिगत जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक, इससे सभी वर्गों को पहचान मिलेगी: अभिलाष कौशल

जातिगत जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक, इससे सभी वर्गों को पहचान मिलेगी: अभिलाष कौशल

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के एनटीपीसी रोड स्थित एक लॉन में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय को “ऐतिहासिक और दूरदर्शी” बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहसिक नेतृत्व का परिचय देते हुए इस फैसले को संभव बनाया है, जिससे देश के अन्य पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों को अपनी जनसंख्या की सटीक जानकारी मिलेगी और उन्हें उनके अधिकारों के लिए उचित आधार प्राप्त होगा। अभिलाष कौशल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर विपक्षी दल जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि आज़ादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह साहसिक निर्णय केवल प्रधानमंत्री मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह ने भी विचार रखते हुए कहा कि यह फैसला पूरे देश में जनमानस की आकांक्षाओं के अनुरूप है और इससे सामाजिक संतुलन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिया गया यह निर्णय करोड़ों लोगों को सामाजिक न्याय की मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाजपा और ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोनी, संतोष साहू, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा गुड्डन यादव, राममूरत जयसवाल, राजू यादव (जिला उपाध्यक्ष), सुनील जयसवाल, अमरेश यादव, निर्मल पेड़ीवाल, वी एल गुप्ता भोजवाल, राजू गुप्ता, मनोज निर्मल, जयचन्द यादव, सरिता जयसवाल, रेखा, पूनम, खुशबू, राधा, कलावती सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।