Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लीगल अवयरनेस कार्यक्रम आयोजित

लीगल अवयरनेस कार्यक्रम आयोजित

इटावाः जन सामना ब्यूरो। पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार पुण्डीर के आदेशानुसार आज पंचशील इण्टर कालेज सराय ऐसर में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर लीगल अवयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्ण कालिक सचिव द्वारा इम्पावरमेन्ट आफ अण्डर प्रिवलेज्ड परसन्स आन न अकेजन आॅफ विधिक सेवा दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दिब्यांग, महिलायें एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है वह निःशुल्क विधिक सहायता के हकदार हैं। तहसीलदार जयकरण सिंह द्वारा दाखिल खारिज के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। सुप्रिया मिश्रा ने भी इस संबंध में अपने विचार व्यक्त किये गये। कैम्प में अवधेश कुमार, राम प्रकाश पी.एल.वी., रश्मी दीक्षित, रमा पोरवाल, सचिन पी.एल. वीज सहित अन्य पी.एल.वीज एवं कालेज के अध्यापक, छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राम कृष्ण यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रबन्धक पंचशील इण्टर कालेज सराय ऐसर ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।