Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाला का नगला में रालोद प्रत्याशी का जोरदार स्वागत

लाला का नगला में रालोद प्रत्याशी का जोरदार स्वागत

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। पालिकाध्यक्ष पद के रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन ने अपने सघन जनसम्पर्क अभियान के तहत शहर में मुस्लिम समाज के साथ सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसम्पर्क किया वहीं उन्होंने लाला के नगला में आयोजित नुक्कड़ सभा को भी सम्बोधित किया। रालोद प्रत्याशी का सर्वसमाज के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन को भारी मतों से जिताने का आर्शीवाद भी दिया।
रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुझे जनता का आर्शीवाद मिला तो मैं शहर की समस्याओं के समाधान के साथ सर्वसमाज के लोगों के मान सम्मान और स्वाभिमान का पूरा ख्याल रखूंगा और शहर में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की एकता को बनाये रखूंगा। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से बढे हुए टैक्स को खत्म कराऊंगा तथा गरीब लोगों के राशन कार्ड शहर में काउण्टर लगाकर बनवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वह गायों के लिये गौशाला व उनके चारे का इंतजाम के अलावा पूरी साफ सफाई सीवर व डेªनेज व्यवस्था को दुरूस्त करायेंगे। उन्होंने कहा कि हाथ ठेली, पटरी, ई-रिक्शा आदि पर लगाये गये अनुचित टैक्स को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उसे भी खत्म किया जायेगा। नुक्कड़ सभा में राजाबाबू ने कहा कि अपने समाज के चन्द लोग चंद पैसों के लिये अपनी कौम को बेचते हुये चले आ रहे हैं। समाज उनकी बातों में न आये और वह तो झूंठे हैं, उनका तो समाज ने बहिष्कार कर दिया है। सभा को हमीद खां, मास्टर जहीद ने भी सम्बोधित किया।