Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेपाली दम्पत्ति ने सामान्य निर्वाचन में डाला पहली बार वोट

नेपाली दम्पत्ति ने सामान्य निर्वाचन में डाला पहली बार वोट

सिकन्द्राराऊः जन सामना ब्यूरो। भारतीय लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाने वाले व एक-एक व्यक्ति को अपने अधिकार की आजादी देने वाले संविधान के तहत भारत में रहने वाले एक पडोसी राज्य के दम्पत्ति को 23 साल बाद भारत में सामान्य निर्वाचन में पहली बार मतदान का मौका मिलने की खुशी से विदेशी दम्पत्ति फूले नहीं समा रहा है।
कस्बा के वार्ड संख्या 10 के मौहल्ला सराय उम्दा बेगम में पिछले करीब 23 वर्ष से रह रहे नेपाली मूल के दम्पत्ति दिलीप बहादुर व इसकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी को पहली बार नगर निकाय चुनावों के तहत सामान्य निर्वाचन में वोट डालने का अवसर मिलने पर उक्त दम्पत्ति भारी खुशी से गदगद है और दम्पत्ति का कहना है कि उनके पूर्वज भी भारत में ही रहकर काम करते रहे लेकिन वोट नहीं डाल पाये और वोट डालने का यह मौका उन्हें पहली बार मिला है।