⇒नगर निगम की अनदेखी-करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम की लापरवाही और अनदेखी का खामियाजां जिला अस्पताल के सामने बनी नगर निगम मार्केट के दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। पहले तो कई बरसों से यहां के नाले को साफ नहीं किया गया, बीच में कुछ माह पूर्व कई बार कहने के बाद यहां नगर आयुक्त रहे कमलेश कुमार ने एक तरफ की सिल्ट निकलवा दी, उनके ट्रांसफर के बाद स्थिति फिर जस की तस हो गयी। शुक्रवार को अचानक नाले का पानी सड़क पर आने से जलभराव हो गया और मार्केट में स्थित दुकानदार परेशान हो गये, उनका निकला तो मुश्किल हुआ ही, कोई ग्राहक भी नहीं आये।
जिला अस्पताल के सामने नगर निगम मार्केट है जिसमें ज्यादातर दवा विक्रेताओं और चिकित्सकों की दुकानें हैं। यहां का नाला पिछले कई सालों से साफ नहीं हुये वह भी दोनों ओर के। कुछ महीनांे पूर्व ज्यादा पीछे पड़ने पर एक तरफ का नाला साफ करा दिया गया। अब नगर निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार हैं, उसके बाद ध्यान नहीं दिया गया। जिसका परिणाम सामने यह आया कि शुक्रवार को सुबह अचानक नाले का पानी सड़क पर आने लगा, आते आते दुकानों के सामने ही जलभराव हो गया। जलभराव भी इतना कि दुकानदारांे के पास ग्राहकों का आना मुश्किल हो गया। अब ऐसे में बिन मौसम के जलभराव से दुकानदारों का सामना हो रहा है। दुकानदार नगर निगम को कोसते नजर आये, उनका कहना था कि न तो यहां कोई जनप्रतिनिधि और न ही नगर निगम अधिकारी ध्यान देते हैं, जबकि यह व्यस्त दवा मार्केट है।