Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुम्भ मेला-2019 के अभिनव कार्यों हेतु कंसल्टेंट की तैनाती हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेः मुख्य सचिव

कुम्भ मेला-2019 के अभिनव कार्यों हेतु कंसल्टेंट की तैनाती हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेः मुख्य सचिव

⇒कुम्भ मेला हेतु विभिन्न कार्यों के 123 पैकेज हेतु स्वीकृत 74,442.58 लाख रुपये के सापेक्ष 28,685.69 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत हो जाने के उपरान्त अवशेष धनराशि भी नियमानुसार परीक्षण कर यथाशीघ्र निर्गत कराने के निर्देश
⇒निर्माणाधीन रेलवे अण्डरपास का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा प्रारम्भ कराने हेतु
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से पुनः किया जाये अनुरोधः राजीव कुमार
⇒श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात, पेयजल एवं चिकित्सीय सुविधायें सहित अन्य सुविधायें आवश्यकतानुसार समय से उपलब्ध कराने हेतु विभागीय कार्य योजना के अनुसार प्रस्तावों की स्वीकृति सक्षम स्तर से प्राप्त कर आवश्यक कार्य यथाशीघ्र करायें प्रारम्भ: मुख्य सचिव
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि कुम्भ मेला-2019 के अभिनव कार्यों हेतु नियमानुसार कंसल्टेंट की तैनाती हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला हेतु विभिन्न कार्यों के 123 पैकेज हेतु स्वीकृत 74,442.58 लाख रुपये के सापेक्ष 28,685.69 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत हो जाने के उपरान्त अवशेष धनराशि भी नियमानुसार परीक्षण कर यथाशीघ्र निर्गत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इलाहाबाद में जी0टी0 रोड से झलवा तक रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण हेतु सेतु निगम द्वारा तैयार किये गये ड्राइंग एवं विभागीय स्टीमेट का परीक्षण कराकर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वीकृत परियोजनाओं के लिये निर्गत धनराशि के अनुसार यथाशीघ्र कुम्भ मेला के कार्य प्राथमिकता से प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता के साथ कर कुम्भ मेला के कार्यों में तेजी लानी होगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुम्भ मेला-2019 की तैयारियों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन रेलवे अण्डरपास का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा प्रारम्भ कराने हेतु रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से पुनः अनुरोध किया जाये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात, पेयजल एवं चिकित्सीय सुविधायें सहित अन्य सुविधायें आवश्यकतानुसार समय से उपलब्ध कराने हेतु विभागीय कार्य योजना के अनुसार प्रस्तावों की स्वीकृति सक्षम स्तर से प्राप्त कर आवश्यक कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ करा दिये जायें।
श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि कुम्भ मेला के अन्तर्गत चतुर्थ चरण के प्रस्तावित कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि चतुर्थ चरण के अन्तर्गत माघ मेला क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर पेयजल की व्यवस्था, सड़क एवं नाली का जीर्णोद्धार, वर्षा एवं जल निकासी हेतु नालाओं का निर्माण, मार्ग प्रकाश, महात्मा गांधी मार्ग से स्वरूप रानी अस्पताल तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने फूलपुर आबादी के डायवर्जन का कार्य (प्रतापपुर से उग्रसेनपुर मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य), बारह माॅधो मन्दिरध्पंचकोसी परिक्रमा के पहुंच मार्गों के नवीनीकरण एवं शेष भाग का, चैणीकरण कार्य, करेली गौसपुर सम्पर्क मार्ग, चैफटका से हाईकोर्ट पानी की टंकी तक मार्ग, झूंसी गारापुर मार्ग के कि0मी0-7 से हेतापट्टी होते हुये शहीदागंज घाट तक सम्पर्क मार्ग, इलाहाबाद गोरखपुर मार्ग से पटेल नगर होते हुये बरियारी फाफामऊ-हनुमानगंज मार्ग तक का चैड़ीकरण का कार्य चतुर्थ चरण के अन्तर्गत कराया जाये। इसी प्रकार बारह माधव, पंच कोशी परिक्रमा एवं शिव मन्दिरों के पहुंच मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य एवं मेला क्षेत्र के मुख्य मार्गों में पेयजल व्यवस्था का कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शहर की जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण का कार्य कराने के भी निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार प्रमुख सचिव आवास श्री मुकुल सिंघल, प्रमुख सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशांत त्रिवेदी, मण्डलायुक्त इलाहाबाद श्री आशीष कुमार गोयल, निदेशक सूचना श्री अनुज कुमार झा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।