कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) की जिला इकाई ने जिला आई0 टी0 प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता बैठक बर्रा के एक कोचिंग केन्द्र में आयोजित की। इस मौके पर स्थानीय निकाय चुनावों में आई0 टी0 प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही अहम भूमिका अदा की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा एक समय था जब आई0 टी0 और सोशल मीडिया की ताकत का किसी को अंदाजा भी नही था। इसकी ताकत को नरेंद्र मोदी जी ने भाजपा में सबसे पहले समझा था और उसकी शक्ति का प्रयोग करते हुए ही देश में प्रसिद्धि प्राप्त की और देश के प्रधानमंत्री बने। वहीं जिलामंत्री भाजपा दक्षिण संजय कटियार ने कहा आई0 टी0 क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी हो जाती है कि वह अपने संगठन और सरकार की प्रत्येक उपलब्धियों को देश की जनता तक पहुँचाने के साथ ही सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता तक त्वरित गति से पहुंचाने का कार्य करें ताकि समय आने पर हम जनता को विरोधी दलों के दुष्प्रचार में न फंसने दे। कार्यक्रम में आई0 टी0 प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी मनोज मिश्रा और संजय कटियार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक अरुण सचान ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत कार्यक्रम संयोजक अमित मिश्रा ने और संजय कटियार का स्वागत मयंक भट्ट ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संयोजक सौरभ बाजपेयी, पंकज दुबे, ऋषि शुक्ला, प्रीती सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।