Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैकड़ों आधार कार्ड मिले नाले में पड़े?

सैकड़ों आधार कार्ड मिले नाले में पड़े?

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकार की योजनाओं को किस प्रकार पलीता लगाया जा रहा है , इसकी बानगी आज शिकोहाबाद में देखने को मिली। आज नाली में पड़े आधार कार्ड बता रहे है कि जहाँ केंद्र सरकार प्रत्येक योजना में आधार अनिवार्य कर रही है , पर कर्मचारी कैसा पलीता लगा रहे ? वहीँ दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारी जांच की बात कर अपनी इतश्री कर ले रहे हैं।
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के मैनपुरी रोड पर आदर्श टाकीज के सामने सुबह सुबह आधार कार्ड नाले में पड़े मिले । जो वहीँ के आसपास के मोहल्ले में रहने वालों के थे । शादाब नामक बालक अपना आधार कार्ड नाली में पड़ा देख चहक उठा क्योंकि उसे काफी समय से आधार कार्ड ना मिलने से बजीफे को लेने में दिक्कत आ रही थी। वही कई लोग इस कृत्य को देख नाले में फैकने वाले उस कर्मचारी को कोस रहे थे । मौके पर पुलिस ने कार्डो को कव्जे में ले लिया है । तहसीलदार दीपक कुमार ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है । लेकिन देखने की बात है कि सरकारी लोग ही सरकारी योजना को किस प्रकार पलीता लगा रहे है । इससे सावित हो रहा है।