Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिठूर महोत्सव की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जायजा

बिठूर महोत्सव की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जायजा

कानपुर नगरः जन सामना संवाददाता। आगामी 20 दिसंबर से 5 दिवसीय बिठूर महोत्सव का प्रारम्भ होगा। गंगा आरती के लिए भी पत्थर घाट तैयार हो चुका है, 20 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नानाराव स्मारक प्रांगण पर ही संस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्धघाटन के साथ ही मेले में आने वाले संस्कृतिक कार्यक्रमों को जो 24 दिसंबर तक चलते रहेंगे, बिठूर महोत्सव में गंगा आरती का दर्शन भी महत्वपूर्ण है, सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम नानाराव पेशवा स्मारक स्थल पर एवं गंगा स्वच्छता गोष्ठी पर आयोजन सिंहपुर मार्ग से बिठूर मार्ग तक होगा तथा 1857 क्रान्ति यात्रा प्रदर्शनी, शिल्प हाट, मेला पर आयोजन नानाराव पार्क कॉटेज में होगा। उक्त आयोजन के निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने सदस्य राज्य गंगा नदी संरक्षण अभिकरण उत्तर प्रदेश, सचिव, बिठूर महोत्सव, कानपुर नीरज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि विशमिल्ला खां, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई ने जहां पर आजादी की लड़ाई की योजना बनायी उस पवित्र स्थल पर 1857 की प्रथम क्रान्ति पर केन्द्रित बिठूर महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाये। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा महोत्सव में पौराणिक भूमि पर लोगों को आजादी की लड़ाई तथा विभिन्न दृश्यों को दर्शाया जायेगा। श्री नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि बिठूर महोत्सव ऐसा आयोजित होगा कि सरकार की योजनाओं के साथ साथ विभिन्न हस्तशिल्प कलाओ की प्रदर्शनी, आजादी की लड़ाई पर आधारित प्रदर्शनी कबीर, रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित संगीत मय नाट्य के अतिरक्त राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियां आदि भी आयोजित की जाएंगी। श्री श्रीवास्तव ने महोत्सव स्थल का जायजा लेते हुए समस्त प्रकार के रंग रोगन, अच्छी फुलवारी आदि लगवाने के लिए व्यवस्थाए की जा चुकी है। बिठूर महोत्सव की तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा कराने तथा माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा महा गंगा आरती करने एवं महोत्सव आदि की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रभारी बिठूर महोत्सव अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व संजय चैहान बिठूर महोत्सव की भव्य तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कार्य कराये वे सभी उच्च स्तरीय होने चाहिए, किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए द्य समस्त कार्य विभाग आपस में सामंजस्य बनाते हुए करे ताकि आयोजित होने वाला महोत्सव एक यादगार महोत्सव के रूप में प्रदर्शित हो। उन्होंने कहा कि बिठूर नानाराव पेशवा स्मारक में जो भी कार्य अधूरा रह गया है उसे दो दिनों में पूर्ण कराये द्य उन्होंने बताया कि बिठूर महोत्सव स्थल तक सुगम यातायात हेतु सिंहपुर से ब्रह्मावर्त घाट तक सड़क निर्माण कार्य जारी है।
इस अवसर पर एडीजे, केडीए के अधिकारी, अधिशाषी अभियंता टाउन एरिया आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।