हाथरसः जन सामना संवाददाता। बाल्मीकि समाज व बाल्मीकि समाज के संगठनों द्वारा आज फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा बाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी किये जाने से आक्रोशित होकर अभिनेता का तालाब चैराहा पर पुतला फूंका गया और उनकी फिल्म टाईगर जिन्दा है का विरोध किया गया।
बाल्मीकि समाज व समाज के संगठनों का कहना है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा फिल्म टाईगर जिन्दा है की शूटिंग के दौरान बाल्मीकि समाज को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अवैध टिप्पणी की गई जिससे समाज में आक्रोश है। बाल्मीकि समाज द्वारा शहर में सलमान खान के पोस्टरों को लेकर जहां प्रदर्शन किया गया वहीं तालाब चैराहा पर पुतला फूंका गया तथा समाज के लोगों की मांग है कि सलमान खान पर रासुका व हरिजन एक्ट की कार्यवाही की जाये। पुतला दहन व प्रदर्शन में बाल्मीकि समाज के तमाम लोग शामिल थे।