Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्वालियर को हरा मथुरा ने जीता टूर्नामेंट

ग्वालियर को हरा मथुरा ने जीता टूर्नामेंट

– कंपनी बाग मैदान पर खेला गया फाइनल मैच
– जीत के लिए दोनों टीमों में रही कश्मकश
संवाद सहयोगी, टूंडलाः नगर के कंपनी बाग मैदान पर चल रहे हरीशंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गालिब क्रिकेट क्लब ग्वालियर और स्पारडन मथुरा के बीच फाइनल मैच खेला गया। मथुरा की टीम ने ग्वालियर को पांच विकेट से हराकर सीरिज को अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुुख्य अतिथि रेल मंडल यातायात प्रबंधक समर्थ गुप्ता, केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह की पत्नी मधु बघेल, चेयरमैन रामबहादुर चक, एओएम रेलवे आरपी सिंह सिसौदिया ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया। गालिब क्लब के कप्तान सचिन चैहान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के खिलाडियों ने निर्धारित 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर 130 रनों का स्कोर खडा किया। बल्लेबाज विक्रांत ने सर्वाधिक 38, अमन ने 32 रनों का सहयोग दिया। मथुरा के गेंदबाज सतीश ने छह विकेट, समीर और शोभित ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पारडन मथुरा की टीम ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच को पांच विकेट से जीत लिया। बल्लेबाज विकास ने नाबाद 41, शिवांशु ने 38 रनों का योगदान दिया। ग्वालियर के गेंदबाज अनुराग ने दो, दीपक, अमन और आयुष ने एक-एक विकेट लिया। फाइनल मैच का मैन आॅफ द मैच 27 रन देकर छह विकेट लेने वाले मथुरा के सतीश को दिया गया। टूर्नामेंट की मैन आॅफ द सीरीज और बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार मथुरा के विकास को दिया गया। बेस्ट गेंदबाज का खिताब ग्वालियर के अनुराग को मिला। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा 21 हजार और उप विजेता टीम को 11 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायरिंग अश्वनी शंखवार नेहरू, संजय मेवाती, प्रेम सागर, अभिषेक गौतम और जावेद अली ने की। स्कोरिंग दीपक कुमार और काॅमेंट्री नौशाद नजीर ने की। इस मौके पर आयोजक डीके दीक्षित, संजीव दीक्षित, प्रेमचन्द्र दीक्षित, अमित दीक्षित, नितिन, अजयराज दीक्षित, उदित दीक्षित, निक्की, सूरज मेवाती, दीपा सैनी, जयप्रकाश, यादवेन्द्र यादव, यथार्थ दीक्षित आदि मौजूद रहे।