हाथरसः जन सामना संवाददाता। शासन द्वारा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरवाना में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मंजूरी दिये जाने पर आज ग्राम पंचायत क्षेत्र के कई गांवों के दर्जनों ग्रामीण तहसील सदर पर एसडीएम से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा गांव बरवाना में ही अस्पताल के निर्माण की मांग की।
तहसील सदर पर आज ग्राम पंचायत बरवाना के गांव बरवाना, नगला मोती, ओढ़पुरा, नगला अहीर, कुण्डा व नगला तरा आदि के दर्जनों ग्रामीण एसडीएम सदर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गांव बरवाना में एक सामुदायिक केन्द्र की मंजूरी दी गई है लेकिन गांव में जगह का सर्वे करने गये लेखपाल ने गांव बरवाना की बजाय दूसरे गांव में सर्वे किया है जबकि उक्त अस्पताल के लिये जगह का चयन गांव बरवाना में पंचायत मुख्यालय पर किया जाये।
ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों में संजय जैन, प्रवीन जैन, विजयपाल सिंह, राकेश शर्मा, जगदीश जैन, मुन्ना, गोपाल, रविन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, विनय प्रताप सिंह, आकाश शर्मा, मुकेश कुमार, हरचरन, लारा, रामभरोसी, क्षेत्रपाल, शिशुपाल, जसवन्त सिंह आदि शामिल थे।