बछरावां रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में की गयी दरों की कमी को लेकर बछरावां प्रधान संघ द्वारा कार्य बहिष्कार आज तीसरे दिन भी जारी रहा। विकास खण्ड़ में एकत्रित होकर प्रधानों द्वारा एकता का इजहार करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये गये। प्रधान संघ अध्यक्ष रामबहादुर यादव नें की मौजूदा सरकार को गुमराह कर सीमेन्ट मौरंग गिट्टी तथा सरिया की दरें इतनी ज्यादा न्यूनतम करा दी गयी है। जिनमें इनका मिल पाना सम्भव ही नहीं है। बाजार की दरें सरकार द्वारा निर्धारित दरों से कहीं दूने दाम पर मिल रही है। समोधा प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह नें कहा कि इन दरों की सलाह देने वाले लोग इस सरकार के कट्टर दुश्मन है जो यह नहीं चाहते है। कि गांव का विकास हो सके। प्रधानों ने आरोप लगाया है कि मौजूदा मनरेगा के अधिकारियों के द्वारा उन लोगों पर काम करानें का दबाव ड़ाला जा रहा है और धमकियाँ भी दी जा रही है परन्तु प्रधानों की एकता इससे टूटने वाली नहीं है। कुण्ड़ौली प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार नें कहा कि प्रधान लोग इससे कम दरो पर भी कार्य करानें को तैयार है परन्तु सरकार को चाहिए कि वह अपनी दुकाने खुलवाकर प्रधानों को निर्धारित दरों पर सामान उपलब्ध कराये। प्रधानों द्वारा की गयी इस बैठक में रामखेलावन, रामहेतु, अयोध्या सिंह, रामदेव, राकेश तिवारी, शैलैश रामबहादुर राकेश, कुशवहार रमाशंकर यादव, कुन्नी सिंह, राममनोहर, रामबक्श, अमरेन्द्र, रामविलास, शिव शरन व शिवराज सिंह सहित आधा सैकड़ा प्रधान उपस्थित रहे।