ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। ऊंचाहार तहसील विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत कटौती निरंतर जारी है हलाकि इस उपकेन्द्र से ग्रामीणांचलों के साथ साथ ;तहसील परिसर; ऊंचाहार नगर; सीएचसी ऊंचाहार को विद्युत सप्लाई किया जा रहा है। हैरत की बात ये है कि इस उपकेन्द्र से सटा तहसील है और यहीं से विद्युत कटौती जारी होने पे प्रशासन विद्युत विभाग पे कटौती को लेकर क्यों कार्यवाही नही करता है जिसको लेकर एक प्रश्न खडा है और तो और इसी उपकेन्द्र से सत्ता के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का क्षेत्रीय आवास भी है हैरत की बात ये है कि यहां के विद्युत कटौती के कारण मंत्री के आवास तक मे अंधकारमय व्याप्त है। इस उपकेन्द्र के अन्तर्गत यदि विद्युत आती भी है तो वह इतनी कम होती है कि वह जुगनू की जैसे जलता रहता है। जिसमे यूपी बोर्ड की परीक्षा नजदीक होने पे परिक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने तक मे मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणांचलों मे आटा चक्की; नलकूप ठप्प तो मोबाइल तक डिस्चार्ज पडे हुए है। उधर एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि अभी हाल मे आया हूंॅ जिस संदर्भ मे विद्युत विभाग से जानकारी हासिल करके विभागीय कार्यवाही किया जायेगा।