Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेयर ने किया सत्यनगर में निरीक्षण

मेयर ने किया सत्यनगर में निरीक्षण

चोक नालियां करायीं मौके पर ही साफ
लोगों से किया आग्रह-कूड़ेदान में ही डालें कूड़ा
फिरोजाबादः संवाददाता। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने प्रातः 7ः30 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नंबर 17 सत्य नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय क्षेत्र में नाले व नालियाॅ के चैक होने की समस्या पायी गयी जिसमें कूडे के ढेर लगे हुये है। वहाॅ मौके पर सफाई भी करायी गयी। कई खाली प्लाॅटो में भी नालियों का गन्दा पानी भर जाता है। जिसमें भी कूडा एकत्रित हो जाता है, उसको भी साफ कराने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में जहाॅ नालियाॅ टूटी है उनको भी ठीक कराया जाये। साथ ही क्षेत्रीय निवासियों को जागरूक किया गया कि वह कूड़ा कूडेदान में ही डाले। निरीक्षण के समय उनके साथ पार्षद अवधेश कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक दलवीर सिंह, स्वच्छता निरीक्षक इन्द्रजीत ंिसंह, सुपरवाइजर रिजवान बेग, जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता एहसान उल हक, योगेन्द्र राठौर (भइया), राजकुमार राठौर (टिंकू), हीरालाल अग्रवाल, हरिशंकर राठौर, मुकुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।