Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाराणा प्रताप शोभायात्रा के सहयोगी सम्मानित

महाराणा प्रताप शोभायात्रा के सहयोगी सम्मानित

हाथरसः जन सामना संवाददाता। क्षत्रिय धर्मशाला मैण्डू रोड पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा द्वारा 4 जून को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में जनपद में प्रथम वार निकाली गयी क्षत्रिय शिरोमणी शोभायात्रा में तन, मन और धन से सहयोग करने वाले जनपद के समस्त क्षत्रिय शिरोमणीयों को अभिनन्दन/सम्मान पत्र देकर सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि संगठन को मजबूती से चलाने हेतु जनपद के अन्दर बृहद रूपसे सदस्यता अभियान चलाया जाये तथा सभा क्षात्रिय भाई केवल क्षत्रित्व भाव से काम कर गौत्र बाद से दूर रहें तथा एक दूसरे के प्रति प्रेम का भाव रखते हुए संगठन में शामिल होकर समाज के उत्थान हेतु कार्य करें। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुशलपाल सिंह पौरूष ने कहा कि जनपद एवं राष्ट्रीय स्तर पर जितने भी क्षत्रिय संगठन संचालित हैं उन सभी को एक मंच पर आकर एकत्रित होकर कार्य करना चाहिए जिससे हमारी एकता और अखण्डता को अभूतपूर्व बल मिलेगा लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि संगठन के द्वारा दाऊजी मेला में जीर्ण क्षीण पडे क्षत्रिय शिविर का जीर्णोध्दार कराया जावे तथा गरीब बच्चों की पढाई की व्यवस्था भी संगठन के माध्यम से करायी जाये। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने कहा कि सर्व प्रथम् क्षत्रिय समाज में शिक्षा पर बल देने के साथ क्षत्रियसमाज में ब्याप्त ब्यसनों से मुक्ति हेतु जागरूकता लाने का कार्य किया जाये तथा किसी भी क्षत्रिय भाई के साथ हो रहें अत्याचार के विरूद्ध संगठन को पूरी मजबूती के साथ अन्त समय तक खढे होकर अपने भाई की मदद करनी चाहिए और गलतकार्य करने वाले च्यक्ति के साथ संगठन को कभी खडा ना होरक उल्टा उसका विरोध करना चाहिए।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डा. योगेन्द्र कुमार गहलौत द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए संदीप ठाकुर (सादाबाद) को संगठन के जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया तथा संगठन के बैनर तले चार जनवरी को सुबह 11 बजे समस्त समाज के प्रबुद्ध जनों से ग्राम हतीसा पर जातिगत आरक्षण के विरोध में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौपेंगे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के क्षत्रिय शिरोमणि शोभायात्रा जनक एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष मतेन्द्र सिंह गहलौत एड. द्वारा अपने कार्यकाल में निकाली गई क्षत्रिय शिरोमणि शोभायात्रा का आय-व्यय का विवरण मंच के माध्यम से सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता राजवीर सिंह सेंगर ने की तथा कुशल संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जादौन ने किया। बैठक में जिला महामंत्री नीरेश कुमार सिंह, किशनसिंह राठौर, संदीप ठाकुर, प्रताप सिंह राघव, महेन्द्र सिंह सोलंकी, राजेश कुमार सिंह ‘गुड्डू भैया’, मा. सत्यपाल सिंह मदनावत, डम्बरसिंह ‘अमित कुमार-, रामकुमार सिंह एड., धीरेन्द्र चैहान, भारतेन्दु पाल सिंह, दिनेश शाह, विवेकशील राघव, निशान्त चैहान, मुकेश चैहान, अभयसिंह चैहान, ऋतुपरण सिंह राघव, कप्तान सिंह पौरूष, नेमसिंह सोलंकी, गोपाल आचार्य, नरेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, बबलू ठाकुर, राजकुमार सिंह, लोकेन्द्र सिंह, शेरपाल सिंह, राजबहादुर सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज सिसोदिया एड.े, फूलसिंह पौरूष, ग्रीस सेंगर, हरेन्द्र सिंह फौजी, राजेन्द्र सिंह गुड्डू, छत्रपाल सिंह फौजी, अजय कुमार चैहान, जगदीश तौमर, कपिल राघव व मदन राघव आदि उपस्थित थे।