Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौध्वज राम मन्दिर यात्रा1से होगी शुरू

गौध्वज राम मन्दिर यात्रा1से होगी शुरू

हाथरसः जन सामना संवाददाता। गौरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशू मोगिया ने कहा है कि अयोध्या से एक फरवरी को शुरू होने जा रही गौध्वज राम मंदिर यात्रा 4 फरवरी को हाथरस होते हुए सात फरवरी को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य गोमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने, अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनाने, सभी राज्यों में गोवंश की रक्षा के लिए गौचर भूमि सुरक्षित कराना है। इसके जरिए गोवंश के इलाज के लिए भी निःशुल्क एंबुलेंस सेवा कराने की मांग रखी जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आशू मोगिया कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित माहौर गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान हरीराम सिंघल, अमित भारद्वाज, विजेंद्र डब्बास, नीरज नक्षत्र चैहान ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर देवेश मिश्रा, विजय गुप्ता, शिवशंकर गुलाठी, पंकज कौशिक, राम दीक्षित, श्रवण गुलाठी, अरुण चैधरी, सुरेशानंद, अभिषेक रंजन आर्य, बाल गोविन्द, बॉबी, योगेश, सोनू, दीपक शर्मा, कोमल सिंह ठेनुआ आदि मौजूद थे। अंत में जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा ने सभी का आभार प्रगट किया।