⇒मीडिया से को बताया सुहागनगरी में करेंगे प्रतिभाओं के लिये मंच तैयार
⇒शुक्रवार को सावधान इंडिया धारावाहिक में दिखेंगे सब इंस्पेक्टर की भूमिका में
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिल्म एवं टीवी कलाकार सतेन्द्र गौरव गुरूवार को स्टेशन रोड स्थित आईएस होटल में पत्रकारों से रूबरू हुये। उन्होंने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी और सभी को अपने आगामी किरदार के बारे में बताया।
उन्होंने मीडिया को बताया कि वे वैसे तो करीब 50 से अधिक धारावाहिक में अभी तक अभिनय कर चुके हैं, लेकिन अभी कुछ महीनों में उन्हें दमदार भूमिकायें करने का मौका मिला। जीटीवी पर कुमकुम भाग्य में इलेक्ट्रीशियन तो मेरे सांई धारावाहिक में किसान की भूमिका महत्वपूर्ण किरदार हैं। इसके अलावा उनका सबसे अहम किरदार शुक्रवार 29 दिसम्बर 2017 को रात दस बजे सावधान इण्डिया में नजर आयेंगा। इसमें वे एक सब इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। आगे अपने बारे में बताते हुये कहा कि उन्होंने मुम्बई में काफी संघर्ष किया और इसी संघर्ष के साथ अब वो इतना आगे बढ़ पाये हैं। अक्सर देखा है जिले में कई एक ऐसी प्रतिभायें जिन्हें जरूरत होती है उस मंच की, जिसके वे हकदार होते हैं लेकिन उन्हें वह मंच नहीं मिल पाता, उनके लिये वह अपनी सुहागनगरी में एक मंच तैयार करना चाहते हैं वह भी पूरी तरह निस्वार्थ भाव से। आगे कहा उन्हें उम्मीद है उनका यह सपना भी आने वाले समय में पूरा होगा। बस आप सबका साथ चाहिये। वहीं उनके साथ प्रमुख रूप से मौजूद किड्स कार्नर स्कूल के प्रबंधक एवं स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर डा. मयंक भटनागर ने कहा कि उन्होंने हमेशा उभरती प्रतिभाओं को उभारने को कदम आगे बढ़ायें हैं आगे उनके माध्यम से अगर कुछ अच्छा होता है वे इसके लिये सदैव तैयार हैं। फिल्म एवं टीवी कलाकार सतेन्द्र गौरव के बारे में कहा वे भी जिले से हैं हमें गर्व है हमारे जिले के कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा रहे हैं। उनकी जहां जरूरत पड़ेगी वे इसके तैयार रहेंगे। वहीं यूपीसीए के कोच विकास पालीवाल व युवा भाजपा नेता सुगम शिवहरे ने कहा कि हमारे जिले की शान फिल्म एवं सिने अभिनेता सतेन्द्र गौरव की अच्छी सोच आगे के लिये जो तैयारी है उसकी वे सराहना करते हैं। वे भी अपने मित्र के साथ उनके इस मंच में कहीं भी आवश्यकता पड़ने पर तैयार रहेंगे। वार्ता के दौरान फिल्म अभिनेता सतेंद्र गौरव के साथ डा. मयंक भटनागर, विकास पालीवाल, सुगम शिवहरे, केडी जाटव आदि मौजूद रहे।