Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों को सिखाये गए खेती के गुर

किसानों को सिखाये गए खेती के गुर

सासनी: जन सामना संवाददाता। ब्लाक मुरसान के गांव रामगढ में एक किसाना गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें धान्या सीड्स कंपनी के अधिकारियों ने किसानेां को खेती में होने वाली बीमारियों से फसलों के बचाब और तकनीकी खेती के बारे में जानकारी दी। गुरूवार को आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ भगवान गणेश जी की प्रतिमा के सामने ग्राम प्रधान युद्धवीर द्वारा दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। गोष्ठी में कंपनी की ओर से आए एएसएम राकेश सोलंकी ने किसानों को बताया कि आलू की फसल के बाद गर्मी मं लगाने वाले बीज जैसे बाजरा एमपी 7793, हाइव्रेड मक्का एमएम 7659 आदि  तथा सब्जी लौकी, तोरई, भिंडी, की अलग-अलग प्रजातियों को जब बुआई की जाए तो खेतों की मिट्टी की जांच कराकर किया जाना चाहिए। सही मात्रा में खाद और दवाओं का प्रयोग करने से अच्छी पैदावार और उत्तम खेती होती है। उन्होंने अच्छी पैदावार के लिए अच्छे बीज का प्रयोग करने की सलाह दी। वहीं किसानों ने भी कंपनी अधिकारियों से फसलों के बारे में लगने वाली बीमारियों के बारे में पूछा तो श्री सोलंकी ने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए बाजार में विभिन्न प्रकार की दवाओं की बिक्री की जा रही है। फसलों में विश्वस्त दुकानदार से खरीदकर विश्वस्त दवाओं को ही लगाया जाए जिससे पैदावार अधिक और अच्छी हो। उन्होंने बताया कि आजकल सब्जियों में कई किसान इंजेक्शन लगाते हैं जिससे सब्जी बडी तो हो जाती है मगर उसमें उत्तमता नहीं रहती। जिससे खाने वालों को फायदे की जगह नुकसान हो जाता है। इसलिए ऐसी दवाओं का प्रयोग न करें जिससे सब्जी आदि को खाने से नुकसान हो। उन्होंने किसानों को तकनीकी खेती की भी जानकारी दी। गोष्ठी में भूपेन्द्र सिंह, आशु उपाध्याय, नीरेन्द्र सिंह, शिवनंदन आदि मंचासीन थे, जिन्होंने किसानों को विभिन्न फसलों में विभिन्न बीमारियों के होने तथा उनसे बचने के उपाय बताए। इस दौरान देश्ज्ञराज सिंह, कंजचन सिंह, मेघराज सिंह, जगवीर सिंह, सुदंर लाल, शेरपाल, गुड्डू चैधरी, मनोज, विवेक, संजय, विजय, राकेश, प्रवीन आदि मौजूद रहे।