केन्द्रीय वित्त मंत्री जेटली के साले, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व रामेश्वर सहित तमाम हस्तियों ने दीं आहुतियां
हाथरसः जन सामना संवाददाता। जनकल्याणर्थ हेतु शहर के आवास विकास कालौनी में शुरू हुए 5 दिवसीय मां भगवती के विशाल शतचण्डी महायज्ञ के पांचवें दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ में आहुतियों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा तथा विप्रो के मंत्रोच्चारण की ध्वनि से पूरा वातावरण गंुजायमान होता रहा। जबकि यज्ञ में आहूतियां देने के लिए भक्तों की भारी भीड उमडती रही तथा बीती रात्रि को श्री शतचण्डी महायज्ञ में नववर्ष के आगमन पर यज्ञ का समापन पूर्ण आहूति और महामाई माता की महा आरती के साथ हुआ।
शहर के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं उद्यमी अनुरोध शर्मा द्वारा जनकल्यार्थ हेतु 5 दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन आवास विकास कालौनी में सेक्टर 2 में किया गया था। श्री शतचण्डी महायज्ञ में विधि विधान पूर्वक मां भगवती की वेदी स्थापना कराये जाने के बाद मुख्य यज्ञाचार्य आचार्य पं. उपेन्द्रनाथ चतुर्वेदी महाराज व उपाचार्य पं. गोपेश चतुर्वेदी तथा बनारस से आये आचार्य अनुराग मिश्र के नेतृत्व में हवन यज्ञ प्रारम्भ हुआ और 11 विद्वान विप्रों द्वारा महालक्ष्मी भगवती के मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ में आहूतियां दिलवायी गई। श्री शतचण्डी महायज्ञ में अंतिम दिन शहर के तमाम भक्तों द्वारा बीती देर रात्रि तक यज्ञ में आहूतियां देकर नववर्ष में प्रवेश किया गया।