Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरानी रंजिश में युवक की गोलियों से भून कर हत्या

पुरानी रंजिश में युवक की गोलियों से भून कर हत्या

औरैयाः ध्रुकुमार अवस्थी। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव सूखाताल के पास आज सुबह 9 बजे नगला गुदे निवासी एक 28 वर्षीय युवक की निर्दयता पूर्वक पुरानी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी गयी। एनएच 91ए बिधूना इटावा मार्ग पर बीचोंबीच युवक की उस समय हत्या कमी गयी जब वह अपने एक अन्य भाई के साथ बिधूना किसी कार्य से आने के लिए बस का इंतजार कर रहा था कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत असलाहधारियों ने उसे गोलियों से भून दिया। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों और अन्य लोगों को हुई कि वहां भीड़ एकत्रित होने लगी और सूचना मिलते ही सीओ बिधूना भाष्कर वर्मा और कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्र भी हमराही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तक तब आक्रोषित लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने के लिए उच्चाधिकारियों को मौके पर ही बुलाने की मांग करते हुए रास्ते का अवरुद्ध कर दिया जिसे करीब 4 घण्टे बाद पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद खुलवाया जा सका। घटना में ग्राम प्रधान और उसके पुत्र समेत पांच लोगों को नामजद करातेे हुए मुकद्दमा दर्ज कराया गया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगायीं गयी हैं।
कोतवाली में दर्ज कराये गये अभियोग के अनुसार अखिलेश सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी नगला गुदे थाना बिधूना अपने भाई ब्रजेश कुमार और विनोद पुत्र शिव कुमार नगला गुदे के साथ सन्तराम पुत्र जिलेदार सिंह निवासी जादौपुर, थाना ऐरवाकटरा के साथ दिबियापुर बिजली का सामान लेने जा रहे थे इसके लिए सूखाताल में इटावा से आने वाली प्राइवेट बस का इंतजार कर रहे थे। दर्ज अभियोग के अनुसार इसी दौरान रमेश चन्द्र यादव, उमेश चन्द्र यादव पुत्रगण ताले सिंह, ग्राम प्रधान राजकुमार यादव पुत्र छोटेलाल तथा उसका पुत्र आदित्य कुमार के साथ राजीव कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र सभी निवासीगण नगला गुदे एक राय होकर आये और हम लोगों को देखते ही कहा कि सालों को घेर लो आज कोई जिंदा न बचने पाये। रिपोर्ट के अनुसार रमेश कुमार यादव अपने हाथ में रायफल लिये था जबकि अन्य सभी के हाथों में अवैध असलाह थे जिनके द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गयी जिसमें रमेश यादव ने अपनी रायफल से मेरे भाई बृजेश को निर्दयता पूर्वक भून दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि अन्य लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी। एनएच 91ए के बीचों बीच दिन दहाड़े गोली माकर की गयी हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और कुछ ही देर में वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही सीओ बिधना भास्कर वर्मा के साथ कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्र और आसपास के थानों का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था, मां तो रह-रहकर बेहोश हो रही थी और कह रही थी कि उसके बेटे ने क्या बिगाड़ा था दरिंदों का जो इस तरह से उसे गोलियों से भून दिया। घटना के पीछे बताया जाता है कि प्रधान के साथ कुछ अन्य पुरानी रंजिश भी है जिससे आरोपी लम्बे समय से उसकी तलाश में थे और आज मौका पाकर उसे मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव के हालात देखने को मिले जिससे ऐतियातन वहां पुलिस तैनात कर दी गयी है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गयीं लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर ग्राम प्रधान औ उसके पुत्र समेत पांच लोगों को आरोपित करते हुए मुकद्दमा दर्ज कराया गया है।