Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मंगलवार देर शाम थाना नौबस्ता क्षेत्र में अपनी बाइक से मित्र की ससुराल जा रहे युवक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीक के अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी करने पर पता चला थाना गंगाघाट चोफटका सरैया निवासी रोहित कुमार निषाद 22 गांव के ही अपने मित्र शैलेंद्र के साथ कल शाम को उसकी ससुराल अकबरपुर जा रहा था अभी दोनों नौबस्ता पुल पर ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से मृतक रोहित और उसका साथी शैलेंद्र सड़क पर गिर पड़े। सड़क पर गिरने से रोहित के सिर में गंभीर चोटें आई जबकि साथी शैलेंद्र मामूली रूप से घायल हो गया। शैलेंद्र ने मौके से पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस रोहित को हैलट अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रोहित की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

हेलमेट नहीं लगाने से गई जान- मजदूरी का काम करने वाला मृतक रोहित अपने दोस्त के साथ कानपुर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर अकबरपुर जा रहा था फिर भी उसने हेलमेट लगाने की जरूरत नहीं समझी। एक्सीडेंट के दौरान युवक रोड पर गिर पड़ा जिससे युवक के सिर में कई जगह चोटें आई। अगर युवक हेलमेट लगाए रहता तो उसकी जान बच सकती थी।