Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साॅई प्रोविजन स्टोर से हजारों की चोरी

साॅई प्रोविजन स्टोर से हजारों की चोरी

फिरोजाबादः संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र लेबर कालौनी तिराहा पर एक प्रोविजन स्टोर से चोरो ने हजारों की नगदी सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित दुकान स्वामी ने थाने में तहरीर दी।
थाना लाइनपार क्षेत्र के आनन्द बिहार लेबर कालौनी निवासी नन्द किशोर पुत्र आसनदास की लैबर कालौनी तिराहा पर साॅई प्रोविजन स्टोर की दुकान है। विगत रात्रि में वह दुकान को रोजाना की तरह ताला लगाकर अपने घर गया था। अर्धरात्रि के बाद अज्ञात चोरो ने छत के रास्ते किसी तरह दुकान में प्रवेश कर गये। दुकान में रखी हजारों की नगदी सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी दुकान स्वामी को रविवार की सुबह दुकान खोलने पर हो सकी। पीड़ित दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी।