रायबरेलीः राहुल यादव। 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा शहीद स्थल मुंशीगंज में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर शहीदों को नमन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे शहीदों ने आज के दिन अपने प्राणों की आहूति देकर अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष किया। यह दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमे अपने शहीदों के संघर्ष को संजोकर रखने की आवश्यकता है। हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए। प्रशासन की ओर से शहीद स्थल की गरिमा बनाये रखने का पूरा प्रयास किया जोयगा जिससे शहीदों के उद्देश्य एवं उनके आदर्शो को हमेशा जीवित रखा जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों समानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह भेट किया। 07 जनवरी 1921 को अंग्रेजो द्वारा मुंशीगंज में सई नदी के तट पर निहत्थे किसानों पर गोलियां बरसाई गयी जिसमें सैकड़ों किसान शहीद हुए। उन्ही शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंशीगंज शहीद स्थल पर शहीद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। शहीद स्थल पर स्वास्थ्य विभाग साक्षर भारत मिशन बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की नेत्रा सिंह ने गीत के माध्यम से किसान आन्दोलन की पूरी कहानी प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त पू0मा0 विद्यालय चकअहमदपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज देवानन्दपुर वैदिक कन्या इण्टर कालेज की छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक तथा सूचना विभाग के कलाकार अजय जादूगर द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर सचिव, रायबरेली विकास प्रधिकरण, नगर मजिस्टेªट आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर गौरव शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डी0के0 सिंह, अध्यक्ष सवतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अनिल मिश्रा, महांमत्री जय सिंह संेगर, शिव बाबू शुक्ला, अमिता मिश्रा उपस्थित रहे।