Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिल्ली जा रहे गोण्डा के युवक की इटावा में ट्रेन से गिरकर मौत

दिल्ली जा रहे गोण्डा के युवक की इटावा में ट्रेन से गिरकर मौत

इटावाः राहुल तिवारी। दिल्ली जा रहे गोण्डा के युवक की इटावा में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अपने साथियों के साथ काम के सिलसिले में दिल्ली जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। मामला कटरा बाजार के ग्राम बीरपुर के मजरा गंगा दीन पुरवा से जुड़ा हुआ है।
यहां के निवासी रियाज पुत्र गुलाम रसूल अपने दो साथियों रिजवान व सगीर के साथ दिल्ली कमाने के लिए निकले थे। शुक्रवार की रात तीनों ने लखनऊ से ट्रेन पकड़ी और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। शनिवार सुबह करीब 9 बजे ट्रेन इटावा जिले के भरथना स्टेशन के पास रियाज ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह खबर रविवार को दोपहर बाद घर वालों को मिली तो कोहराम मच गई।