Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना नौबस्ता क्षेत्र में एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर ली गई। नौकरी ना मिलने पर उसने अपनी शिकायत पुलिस से की। थानाक्षेत्र के हंसपुरम निवासी नरेंद्र तिवारी जो कि प्राईवेट कर्मचारी है। उनकी बेटी रुपाली मंधना स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज से एमबीए की पढाई कर रही है। रूपाली के मुताबिक वर्ष 2015 जून में सिरकी मोहाल निवासी अविनाश अग्रवाल से कॉलेज में मुलाकात हुई थी। अविनाश ने रूपाली को हरदोई से बीएड की डिग्री बनवाकर सरकारी नौकरी दिलावने को कहा जहॉ पिता नरेन्द्र ने भी बेटी के अच्छे भविष्य के चलते नौकरी के लालच में आकर हामीभर दी। जिसके बाद अविनाश उसे लखनऊ में रहने वाले चाचा केके मिश्रा के पास ले गए। जहॉ उसने रुपाली से 50 हजार रुपए लेकर चाचा को दे दिये। कुछ समय बाद अविनाश ने रूपाली से एक लाख की डिमांड की और कहाकि पूरा काम हो गया है बस रूपये दे कर ज्वाइनिंग लेटर लेना है। जिससे रूपाली ने विश्वास कर अवनीश को दोबारा एक लाख रूपये दे दिये । काफी समय बाद भी अवनीश की तरफ से कोई बात न होने पर रूपाली को शक हुआ कि उसके साथ ठगी हुयी है। रुपाली ने बताया कि वह दो साल तक नौकरी की आस में रही पर नौकरी न लगने पर उसने अविनाश से अपने रुपए वापस मांगे तो उसने धमकी देकर भगा दिया। जिसपर छात्रा ने गोविंद नगर सीओ प्रवीन कुमार सिंह से गुहार लगाई। जिनके आदेश पर नौबस्ता पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू की।