Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईटों से कुचलकर रिक्शा चालक की संदिग्ध मौत

ईटों से कुचलकर रिक्शा चालक की संदिग्ध मौत

परिजनों का कहना-किसी से नहीं थी दुश्मनी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र रहना में किराये पर रह रहे एक व्यक्ति की ईटों से कुचलकर हत्या कर दी गयी। जिसकी जानकारी मकान मालिक व लोगों को उस वक्त हुई, जब काफी देर तक वह घर से बाहर नहीं निकला। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी। परिजनों का कहना था उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिण्ड जिला निवासी और हाल ही में फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र रहना में विजय जाटव के मकान में किराये पर रह रहे 55 वर्षीय रामगोपाल पुत्र हरगोविंद रिक्शा चलाकर अपनी गुजर बसर कर रहे थे। उनका परिवार भिण्ड में व एक बेटा आगरा में कार्य करता है। बीती देर रात्रि सोते समय उनके कमरे में ही किसी ने ईटों से कुचलकर हत्या कर दी। सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर संदेह होने पर मकान स्वामी ने पता किया तो पता चला। सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। यहां परिजनों में पहुंचे बेटे संतोष का कहना था उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे का कदम उठाया जायेगा।