Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घंटे वाला मंदिर में खिचड़ी भोज का किया आयोजन

घंटे वाला मंदिर में खिचड़ी भोज का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। चुन्नीगंज में प्रसिद्ध घंटे वाला मंदिर के श्री श्री 108 पीला मंदिर आदर्श सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों के द्वारा समिति अध्यक्ष अजीत बाघमार को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और अजीत के शुभ हाथो से खिचड़ी भोज के प्रसाद शुभ आरम्भ किया गया। हजारों की तादाद में भक्तगणों ने प्रसाद को ग्रहण किया और भक्तगणों ने मंदिर में नतमस्तिष्क होकर बाबा का आशीर्वाद लिया। मौके पर प्रसाद वितरण करते हुए समिति के कार्यकर्ता बब्लू बाघमार, नरेन्द्र कुमार, जिम्मी बाघमार, कमलेश वाल्मीकि, जितेन्द्र वाल्मीकि, अरविन्द बाघमार, रानू बाघमार, मनहर कुमार, टूल्लू बाघमार, पिन्टू चैधरी, बिरजू बाघमार, आशीष कुमार, आशू कुमार, कुलदीप चैहान, पंकज यादव, विनोद कुशवाहा, अरविन्द ठाकुर, विकास ठाकुर, शुभम पटेल, अजय यादव मौजूद रहे।