Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों की निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी के पंजीकरण 20 जनवरी 2018 तक

दिव्यांगजनों की निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी के पंजीकरण 20 जनवरी 2018 तक

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद रायबरेली में पोलियोग्रस्त दिव्यांगजनों की निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी करायी जानी है। जिसके अन्र्तगत ऐसे दिव्यांगजन जिनकी आयु 0 से 18 वर्ष की हो, उन्हें प्रथम चरण में सर्जरी हेतु परीक्षण (असेसमेन्ट) शिविर के माध्यम से चिन्हित कर दिव्यांगजन की पोलियो करेक्टिव सर्जरी की जायेगी।
उन्होंने बताया है कि ऐसे दिव्यांगजन जो कि 0 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के हो, जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता हो, वह अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, नवीनतम फोटोग्राफ तथा आय प्रमाण-पत्र सहित अपना पंजीकरण कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकासभवन, रायबरेली में दिनांक 20 जनवरी, 2018 तक अवश्य करा लें ताकि उनका चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कराकर निःशुल्क पोलियों करेक्टिव सर्जरी करायी जा सकें। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकासभवन, रायबरेली में सम्पर्क कर सकते है।