कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आयुष डाँक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में शिक्षक पार्क स्थित धरने का आयोजन किया गया धरने में होम्योपैथिक आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सकों ने शिक्षक परेड में एकत्रित होकर सरकार द्वारा पारित तथा लोकसभा में विचाराधीन एनएमसी बिल तथा उस में बताए गए कोर्स समर्थन किया। बताया कि आज लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या गांव में रहती है वहां पर अपना उपचार झोलाछाप तथा बंगाली डांक्टरों से करवाने के लिए विवश है गांव में चिकित्सकों की कमी के कारण यदि सरकार हमें पढ़ने के लिए 5 वर्षीय कोर्स हुए आयुष डाॅक्टरों को कुछ महीनों कब प्रशिक्षण करवाकर हम लोगों को गांव कब तथा शहरों में जनता की सेवा में लगाएं जैसे कि अभी लगभग सभी जिलो के प्राइवेट अस्पतालों में ड्यूटी डाॅक्टर के रूप में आयुष डाॅक्टर ही अपनी सेवाएं देते हैं इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ महेंद्र यादव, डाॅ सुहैल, डाॅ विनोद संखवार, डाॅ सुभाष सिंह, डा अवधेश सिंह यादव, डाॅ गौरव सिंह, डा जितेंद्र, डाॅ चंदन आदि लोग मौजूद रहे।