Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अतिरिक्त दहेज के लिए महिला को मारपीट कर निकाला

अतिरिक्त दहेज के लिए महिला को मारपीट कर निकाला

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पूर्वी निवासी दाऊद सईद की पुत्री नूरी ने कसबा पुलिस से शिकायत की है कि उसका विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व वहीद के पुत्र सईद के साथ हुआ था। ससुरालीजन मोटरसाइकिल व सोने की चेन की मांग को लेकर उसे अक्सर मारते-पीटते हैं। भूखा रखते हैं और प्रताड़ित करते हैं। जिस कारण उसकी एक पुत्री की मौत हो चुकी है। कल पति शईद देवर जुनैद जेठानी फिरदौष व जायदा नंद रेशमा कासमा ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है ।और उसके दो छोटे बच्चों को भी छीन लिया है। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस छानबीन कर रही है।