Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुरू से बड़ा कोई दाता नहीें है-संत राजिन्दर

गुरू से बड़ा कोई दाता नहीें है-संत राजिन्दर

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा सन्त कृपाल आश्रम गऊशाला रोड पर आध्यात्मिक सत्संग आॅडियो वीडियो के माध्यम से शुरू हुआ। जिसमें संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने कबीर साहिब जी की वाणी-जग में गुरु सामान नहीं दाता, वस्तु अगोचर दई मेरे, सतगुरु भली बताई बाता’ के माध्यम से सत्संग फरमाते हुये कहा कि इस संसार में गुरु से बड़ा कोई दाता नहीं है। एक सच्चा सतगुरु बिना किसी भेदभाव के हमें नाम दान की अनमोल दात से नवाजते हैं। सच्चे सतगुरु कोमल हृदय, विनम्र व करुणा तथा प्रेम से भरे होते हैं। जब हम संत महापुरुषों की शरण में जाते हैं तो महापुरुष हम पर करुणा करके परमात्मा को पाने का पवित्र रास्ता बतलाते हैं। महाराज जी ने समझाया कि संतमत का रास्ता कभी हमें यह नहीं सिखाता कि हम स्वयं को खुशी देने के लिए किसी की आत्मा को कष्ट पहुँचायें, बल्कि हमको प्रभु की बनाई हुई हर वस्तु व जीव को प्रेम करना चाहिए। जब हम किसी पूर्ण सतगुरु की शरण में जाते हैं तो सतगुरु हमें परमपिता परमेश्वर को पाने का रास्ता बतलाते हैं।
सत्संग में ब्रजकिशोर अग्रवाल ने भी कबीरदासजी की वाणी-आया है सो जायेगा राजा रंक फकीर, कोई सिंहासन चढ़ गया कोई बंध गया जंजीर’ के माध्यम से सत्संग फरमाते हुये कहा कि इस संसार में जो आया है उसका इस संसार को छोड़कर जाना निश्चित है। हम परमात्मा के ही अंश हैं जो कि आत्मा के रूप में है, को नहीं भूलना चाहिए। और नेकी करते हुए प्रभु की याद से जुड़े रहना चाहिए। आश्रम पर भारी संख्या में संगत ने उपस्थित होकर सत्संग का भरपूर लाभ प्राप्त किया। आश्रम पर निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर तथा बाल सत्संग का भी आयोजन हुआ।