Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रतियोगिताओं से निखरती है प्रतिभा-आशीष शर्मा

प्रतियोगिताओं से निखरती है प्रतिभा-आशीष शर्मा

सासनी,हाथरसः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनरतले हुए सामान्य ज्ञान एवं रंग भरो प्रतियोंगिता के दौरान विजयी प्रतिभागियों का प्रतिभा सम्मान समरोह का अयोजन रामलीला मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें प्रतियोगिताओं में विजयी हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृतकर प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सोमवार को हुए कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने स्वामी विवेकानंद के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पणकर तथा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद आशीष शर्मा ने फीता काटकर किया। मुख्यातिथि ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागी की प्रतिभा निखरकर बाहर आती है। जिससे वह बे-झिझक प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर प्रतियोगिताओं में विजयी होता जाता है। ऐसे विजेता विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का नाम ऊंचा करते है। उन्होंने कहा कि जो प्रतियोगिताओं में विजयी नहीं हुए हैं वह पुनः प्रयास करें क्यों कि एक चींटी अपने से अधिक वजन लेकर दीवार पर चढ जाती है। इसलिए प्रयास को नहीं छोडना चाहिए। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में मुनेश कुमार प्रथम, शिवेन्द्र कुमार द्वितीय तथा प्रभात कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में धैर्य गुप्ता प्रथम, अवधेश द्वितीय, तथा नीरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं रंग भरो प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सुबि सिंह प्रथम, खुशबू द्वितीय और नीलम तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में अंजलि तोमर प्रथम, ज्योति कुमारी द्वितीय और छाया वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त कर सकीं। कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारियों द्वारा मुख्याथिति और आगुंतकों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। वहीं प्रतियोगिताओं में विेजताओं को मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, द्वारा पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र पचैरी, धु्रव शर्मा, अर्चित गौतम, सुमित शर्मा, महेन्द्र गुप्ता, संतोष तोमर, निर्भय , यतेन्द्र शर्मा, मुकुल गोस्वामी, राहुल शर्मा, पवन कुशवाहा, निखिल कुशवाहा, शशांक वाष्र्णेय, समीर हुसैन, मोहित सिंह कुशवाहा, नितिन शर्मा,  हर्षित वर्दानियां ,कुलदीप कुशवाहा, इमरान, संजय शर्मा, अभिषेक शर्मा, कपिल शर्मा, निशांत दीक्षित, नदीम हुसैन, आदि कार्रकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।