Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसन्त पंचमी पर खिलाई खिचड़ी और पिलाई चाय

बसन्त पंचमी पर खिलाई खिचड़ी और पिलाई चाय

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बसंत पंचमी के अवसर पर क्षेत्रीय जनता के सहयोग से खिचड़ी और चाय वितरण का आयोजन कारवालों नगर बापू पार्क के निकट किया गया कार्यक्रम आयोजक सौरभ दुबे ने बताया कि इस खिचड़ी वितरण का आयोजन कारवालों नगर की चार सदस्य एक कमेटी ने आयोजन किया है। बसंत पंचमी का हिंदू धर्म में अपना एक अलग ही महत्त्व है। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधि विधान के साथ ज्ञान की देवी सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय नागरिको, राहगीरों, व्यपारी भाइयों को गरमा गरम खिचड़ी दी गई। और सभी ने चाओ के साथ गरमा-गरम खिचड़ी भी खाई। सौरव दुबे ने बताया कि इसके उपरांत कमेटी ने चाय का भी वितरण किया गया। क्योंकि इस गलन भी सर्दी में कप कपाते हुए व्यक्ति को अगर चाय मिल जाए तो कुछ राहत मिलती है। सौरभ दुबे ने कहा कि अपने लिए जिए तो इंसान है और दूसरों के लिए जिए तो वह महान है। हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई सरोकार नहीं है । यह कार्य सिर्फ समाजसेवा के लिए है। इस मौके पर मुख्य रुप से सौरभ दुबे, गौरव दुबे,प्रांजल मिश्रा, अनिल तिवारी, चंदन सिंह, शिव प्रकाश सिंह, अनिल सिंह, धर्मराज गुप्ता, शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहे।