Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 बाबू शंकर दयाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि मनाई

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 बाबू शंकर दयाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि मनाई

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 बाबू शंकर दयाल श्रीवास्तव की 16वी पुण्यतिथि उनके निज निवास अयोध्या नगर अकबरपुर में मनायी गई। जिसमें सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, अकबरपुर उप जिलाधिकारी परवेज अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, स्वन्त्रता संग्राम सेनानी राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 रणवीर सिंह क्षत्रीय गुर्जर ने सेनानी के प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि बाबू जी जैसे सच्चे सेनानियों की बदौलत आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है। उन्होने कहा कि हमें चाहिए कि जिन सेनानियों ने अपना बलिदान देकर हमें आजादी दी उसे हमेे बरकरार रखनी होगी। इस अवसर पर अनेक बुद्धिजीवियो ने बाबू जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किये, साथ उनके जीवन से सीख लेने की पे्ररणा दी।
इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह गुड्डन, विनोद कुमार पुरवार, समाजसेवी कंचन मिश्रा, शिव कुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुमार श्रीवास्वत, अमित, गौरव, आयुष, मौजी लाल गुप्ता, बउवा पाण्डेय, अतुल श्रीवास्तव, नीरज, मनीष खरे, सत्येन्द्र कुमार सहित अंश व समस्त नगरवासी मौेजूद रहे।