Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनेश्वर मिश्र जी की आठवी पुण्य तिथि मनाई

जनेश्वर मिश्र जी की आठवी पुण्य तिथि मनाई

कानपुरः अर्पण कश्यप। द फ्रेंड एशोशियसन के तत्वावधान में छोटे लोहिया की पुण्य तिथि मनाई गई। जी हां, वार्ड 67 में द फ्रेंड एशोशियेसन द्वारा समाजवादी पार्टी के कारगार शुभचिंतक स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की आठवी पुण्य तिथि मनायी गयी।
अध्यक्ष अमित सिंह यादव ने बताया कि स्व0 मिश्र जी सपा पार्टी के काफी तेज तर्रार नेता थे व हमेशा अपनी पार्टी के लिये लगन और निष्ठा से पार्टी को सम्बोधित करते आये थे। अमित यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस भी स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की ऑठवी पुण्य तिथि मनाई है। इस मौके पर उनके चित्र पर मालार्पण कर उन्हे याद किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अमित सिंह यादव, राहुल अग्निहोत्री, उदयभान यादव, नसीम कुरैसी, मोनू यादव, शिवकुमार बाल्मीकि, नवनीत यादव, अजय बाघमार सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।