Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी शपथ

स्कूली बच्चों ने निकाली रैलीः चित्रकला प्रतियोगिता
हाथरसः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज मतदाता दिवस शहर के डीआरबी इण्टर कालेज व रामबाग इण्टर कालेज में जहां भारी धूमधाम से मनाया गया वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिये शहर में स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडिटों द्वारा रैली निकाली गई तथा जिलाधिकारी द्वारा युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित करने के साथ-साथ मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडिटों द्वारा बागला इण्टर कालेज से शहर भर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और स्कूली बच्चे अपने हाथों में विभिन्न तरह के स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। तथा रैली रामबाग इण्टर कालेज में पहुंचकर सम्पन्न हुई जहां पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं व सभी को भारी संख्या में मतदान करने की शपथ दिलायी गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीआरबी इण्टर कालेज में रंगोली, चित्रकला, मेहंदी, वाॅलपेंटिंग, क्राफ्ट आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जहां स्कूली बच्चों द्वारा बनायी गईं तरह-तरह की कलाकृतियों का जहां अवलोकन किया वहीं उन्होंने 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं, युवाओं व शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारी व अधिकारियों आदि को संविधान के मौलिक अधिकार मतदान के बारे में बताया और भारी संख्या में मतदान करने की शपथ दिलायी।
इस मौके पर एडीएम श्रीमती रेखा एस चैहान, एसडीएम सदर अरूण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, बीएसए श्रीमती रेखा सुमन, पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य डा. दिलीप आमौरिया, निशा मधुर, डा. विकास कौशिक आदि मौजूद थे।