नकलविहीन परीक्षाओं को बताया सराहनीय-शादी समारोह में मीडिया से हुये रूबरू
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। फिरोजाबाद के जलेसर रोड स्थित फिरोजाबाद क्लब में आयोजित एक शादी समारोह में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश में फैल रही अराजकता के लिये प्रदेश सरकार को दोषी बताया, वहीं बाॅडर पर आये दिन हो रही गोलाबारी से मरने वाले फौजियों के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हमारे जवानों को खुलकर संघर्ष करने के लिये आदेश नहीं कर रही है। जिससे दूसरे देश की सेना चोकियों पर हमला कर देश के वीर जवानों को शहीद होने पर पजबूर किये हुये है। ऐसी सरकार को या तो इस्तीफा दे देना चाहिये या फौजियों को खुलकर सघर्ष करने का आदेश देना चाहिये। वहीं उततर प्रदेश में चल रहीं बोर्ड परीक्षाओं में लाखों छात्रों द्वारा कड़ाई के चलते परीक्षा छोड़ने के सवाल पर कहा कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जो परीक्षायें प्रदेश सरकार द्वारा करायी जा रही है वही सराहनीय कार्य है। जो लोग पढ़ेंगे नहीं वो परीक्षायें ही छोड़ेंगे। जो मेहनत व कड़ाई के साथ परीक्षा देते हैं वह हर स्थिति में अपना मुकाम पाते हैं। नकलविहीन परीक्षा छात्र के भविष्य कमो बनाने का कार्य करती है न कि बिगाड़ने का। इस मौेक पर एमएलसी डा. दिलीप यादव, जिलाध्यक्षा सुमन देवी सविता, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, जगमोहन यादव आदि मौजूद रहे।