फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। किसानों के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट जी की 73वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें याद किया गया तथा विचार गोष्ठी आहूत की गयी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने महान किसान नेता पायलट जी को याद करते हुये कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों, मजदूरों की सेवा में समर्पित कर दिया। संसद हो या सड़क हर परिस्थिति में हक और सम्मान की आवाज बुलन्द करने का काम किया। जिसके चलते लोग उन्हंे किसानों, मजदूरों का मसीहा कहते हैं। पीसीसी रामनिवास यादव, बाबूराम निशंक एवं सुबूर अली ने कहा कि पायलट जी ने वायुसेना में रहते हुये 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे करने का काम किया। जिस पर हर देशवासी को गर्व है। वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र अग्रवाल, मयंक गोयल बिट्टू एवं ब्लाॅक अध्यक्ष श्यामवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि उन्हांेने सेना की नौकर छोड़कर भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से राजघराने की महारानी को हराने का काम किया था। वे हमेशा कहते थे कि जब किसानों और मजदूरों के बच्चे पढ़ लिखकर उन पदों पर पहुंचेंगे। जहां से देश की नीतियां बनती है तब भारत का सही मायनों में विकास होगा। इसके अलावा वीरेंद्र कुमार यादव कल्लू, सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, प्रशान्त तिवारी, उजैबा खान, सत्यदेव, वीरेंद्र यादव राजौरिया, प्रदीप चतुर्वेदी, ठा. योगेंद्र सिंह, हनी गुप्ता, नीरज यादव, राहुल कुमार, जगदीश, मयंक गोयल, प्रसाद, पप्पू डेंजर, धर्मेंद्र यादव, मोहित यादव विक्की, राजेंद्र कुमार वशिष्ठ, जितेंद्र तिवारी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।