मुगलसराय, चन्दौली, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार व चन्दौली जनपद के अधिकारियों द्वारा प्रति दिन चलाये जा रहे अभियान पालीथीन का उपयोग न करें उसके जगह कपड़े का झोला या कागज की थैली का इस्तेमाल करें। इस अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के उद्देश्य से आज रविवार को सुबह 11.00 बजे नगर की सुप्रसिद्ध लोकप्रिय व ललित कलाओं को समर्पित सामाजिक एवम सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था के सदस्यों ने गल्ला मण्डी चैराहे से शुरुआत कर पूरे नगर में अभियान चलाकर स्थानीय सम्मानित लोगो व दुकानदारों से सम्पर्क कर शपथ दिलायी कि हम सभी लोग पालीथीन की जगह कपड़े का झोला व कागज की थैली ही इस्तेमाल करेंगे। हम सभी लोग पूरी तरह से सहयोग प्रदान करेंगे। संस्था के लोगों पालिथीन से होने वाली समस्याओं को भी बताया जैसे (1) पालिथीन जानवर खा लेते है जिसकी वजह से उस जानवर की अचानक मृत्यु हो जाती है ? (2) अक्सर नालिया नाले भी जाम हो जाया करते है जिससे लोगो को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है? (3) घर ले जाते समय पालीथीन में रक्खा गया सामान कभी कभी फट कर रास्ते में ही गिर जाता है (4) पालीथीन में दूध, चाय, लस्सी, दही इत्यादि खाने पीने का सामान भी लोग खरीद कर अपने घर ले जाते है। जो स्वास्थ को काफी प्रभावित करता है तथा विभिन्न प्रकार की बीमारिया शरीर में पैदा होने का डर बना रहता है। उक्त अभियान में मुख्य रूप से संतोष खरवार नगर पालिका परिषद चेयरमैन, ब्रजेश गुप्ता सभासद, सुनील शर्मा सभासद, भानू तिवारी, महेंद्र पटेल, नीरज अग्रहरि, अमित गुप्ता निक्की, सौरभ केसरवानी, दानिस खान, पंकज शर्मा, जय किसन गोड़, महेश चैहान, दयाराम यादव, इस्लाम अहमद, सुरेन्द्र जायसवाल, सचिन कनौजिया, राशिद, शुभम गुप्ता, धीरज चैहान सहित काफी संख्या में सम्मान्नित स्थानीय लोग व दुकानदार भाई बन्धु गण शामिल थे। अभियान का नेतृत्व व उपरोक्त सभी बातो की शपथ सुर सरिता संस्था सचिव व मीडिया प्रभारी गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने दिलाया।