शादी के पीछे की परम्परा, जिम्मेदारियां व इसके मर्म को जानना और निभाना हैं
फिजूल खर्ची पर रोक व समाज को संदेश देने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम चौतरफा हुआ लोकप्रिय
दिखावा, फिजूल खर्ची से बचाकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराना तथा भाईचारे को बढ़ावा देना, गरीब बेटी-बेटा को सहारा देना सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रदेश सरकार के समाज के अंतिम छोर पर बैठें वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आसावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का कर रही है काम
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति के परिजन, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, डीएम, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनधिगणों ने शामिल होकर परिणय सूत्र में बंधे नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद व वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई देते हुए मंगल कामना भी की
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिलों के रिश्तों में दिखावा नही होना चाहिए, पानी की तरह पैसा शादी में न बहाकर इसके पीछे की परम्परा और इसके मर्म को जानने और निभाने में है। इसके अलावा दिखावा, ढकोसलों आदि कर केवल अपने लिये व अपने परिवार के लिए जो जीवित रहता है उसका जीवन महत्वपूर्ण नही होता बल्कि जीवन में वह होता है जो गरीबों, बेहसहारा के सुख और दुख में शामिल होकर उसको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के अंतिम छोर पर बैठे हुए उसको सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना और उसके सुख दुख में काम आना इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम चालू किया गया है जो कि प्रदेश के सभी जनपदों में लागू दिखावा, फिजूल खर्ची से बचाकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराना तथा भाईचारे को बढ़ावा देना, गरीब बेटी-बेटा को सहारा देना सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार का है। प्रदेश के सभी जनपदों में जहां जहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है वहीं यह चैतरफा, लोकप्रिय होकर समाज को नया संदेश दे रहा है। अकबरपुर महाविद्यालय में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 125 जोडों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधु को प्रदेश के सहकारिता मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, एमएलसी अरूण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव आदि जनप्रतिनिधियों व अधिकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसपी रतन कान्त पाण्डेय, सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्याशंकर सिंह, शिवशंकर गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजेता, अन्जू वर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सभी एसडीएम परवेज अहमद, मनोज सिंह, राजीव पाण्डेय, दीपाली कौशिक आदि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने गुलाबी रंग की पगड़ी पहनकर माता, पिता, भाई बहन, मौसा, चाचा, संरक्षक आदि के रूप में अपने परिवार के कार्यक्रम के भांति बराती और जनाती बनकर दोनो की भूमिका निभाते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मण्डप और जहां पर एक की पाण्डाल में विभिन्न जाति, विभिन्न सम्प्रदाय के जोडे एक साथ परिणय सूत्र में बंधे, वर-वधु को आशीर्वाद दिया तथा हार्दिक बधाई दी व उनके मंगलमय भविष्य की कामना भी की। महामहिम देश के राष्ट्रपति के परिजन शिवकुमार कोविंद भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा वर-वधु को आशीर्वाद दिया। प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रकार के आयोजन को प्रत्येक जनपद में कराकर जहां गरीबों परिवारों के विवाह लीक से हटकर, फिजूल खर्ची को बचाते हुए भव्य व सम्मानजनक तरीके से सम्पन्न करा समाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है। आयोजन निश्चिय ही समाज में आपसी भाईचारें और सौहार्द को अधिक बढ़ायेंगा। एक ही पाण्डाल में मंत्र और कुरान की आयतें साथ-साथ पढ़ कर विवाह और निकाह एक साथ सम्पन्न हुआ। वैवाहिक स्थल पर गुब्बारे भव्य तरीके से सजावट की गयी। नववधुओं को जनपद की ही मीना कुशवाहा व उनकी टीम बन्दना गुप्ता, प्रिया गुप्ता, शीतल पाल, डिम्पल, आरती, पूजा, शिखा, सोनम गुप्ता, सोनम गुप्ता, रमा सिंह, सुमन चैरसिया, स्वेता, शिवांगी, चाहना, अंकिता, स्मिता, सुनीता यादव, आकांक्षा, शक्ति सिंह, प्रेमलता, शीलू, सुकन्या, शिवांगी, सुनीता यादव, शक्ति सिंह, श्वेता, पूजा सेंगर आदि सहित 30 ब्यूटी एक्सपर्टं द्वारा 125 दुल्हन को सजाने तथा उनके महिला नजदीकी रिश्तेदारों को भी सजाने का कार्य निःशुल्क किया गया जिसकी अधिकारियों, बरातियों, जनातियों भूरि-भूरि प्रसंसा की गयी। बैण्ड पार्टी, ढोलक मजीरों द्वारा बारातियों तथा वर-वधुओें का स्वागत में स्वागत गीत की धुन बजाई। विभिन्न अनुष्ठान पर द्वार पूजा से लेकर विदाई तक के धुन व गीत दुल्हे का सहरा सुहाना लगता है, बाबुल की दुआयें लेती जा विदाई गीत आदि गीतों तथा अतिथियों, पत्रकारों, अधिकारियों तथा एक संस्था की छात्रा डिम्पल सिंह, शीतल सिंह, प्रिया द्वारा शादी के मौके पर शादी का ड्रान्स भी आकर्षक प्रस्तुत किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल पर चैतरफा ड्रोन कैमरा भन-भन की आवाज में पंखा चलाते हुए विवाह समारोह कार्यक्रम की पूरी वीडीओग्राफी व हर गतिविधियों की फोटो तथा शादी की रसमें जनप्रतिनिधियों के आशीर्वाद के छड़ प्रमाण पत्र वितरण आदि कार्यक्रम की समस्त वीडीओ और फोटो रिकार्डिंग भी कर रहा था। जयमाल के दौरान जनप्रतिनिधियों, जनसामान्य जनों ने पुष्प वर्षा कर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया तथा सभी को एक मंच पर बैठाकर प्रमाण पत्र जिसमें वर-वधु का फोटो नाम के साथ उनके पिता का नाम अंकित था दिया गया तथा सभी की फोटो भी खीचकर उनके सुखमय जीवन की कामना भी की गयी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन से जहां एक साथ सैकड़ों शादियां एक ही मण्डप व एक ही स्थान पर हो रही है इससे फिजूल खर्चे पर भी रोक लगने के साथ ही सामाजिक बुराईयां भी दूर हो रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का गरीब परिवारों की शादी योग्य कन्याओं के विवाह में सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक नवीन एवं अभिनव प्रयास है। मुख्यमंत्री जी के इस दिशा में उठाये गये कदम का उद्देश्य शादी में अनावश्यक व्यय को नियंत्रित करना है और सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना है ताकि कम खर्चे में एक ही स्थान पर विवाह की सभी रस्में पूरी हो जायें। इस तरह के सामूहिक विवाह लोक प्रिय होंगे और ऐसे आयोजनों को बढ़ावा मिलेगा। जिन बच्चों के माता पिता, अभिभावक किसी कारणवस इस दुनिया में नही है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से परिणय सूत्र में बंध उनको एक सहारा सरकार द्वारा मिला है।
कानपुर देहात को 476 विवाह जोडों हेतु 166.60 लाख की धनराशि प्राप्त जिसमें जनपद स्तर पर प्रथम सामूहिक विवाह का आयोजन भव्य सादगी के साथ इसके तहत 123 विवाहिक जोडों ने अपना रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सम्पन्न हुआ। रजिस्ट्रेशन कराये गये वैवाहिक जोडों में से 12 अल्पसंख्यक वर्ग के है। जिनका निकाह भी उन्हीं के रीति रिवाजों से हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 7 विधवा तथा एक तलाकशुदा जोडेेने भी अपना पुनः विवाह किया, प्रत्येक अविवाहित कन्या को भेट/उपहार में रू0 10 हजार की सामग्री दी जा रही है तथा विधवा/तलाकशुदा को रू0 5 हजार की सामग्री भेट उपहार में दी जा रही है। इसके अलावा साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोड, पेन्टशर्ट पीस, पायल, बिछिया, घड़ी, सौन्दर्य प्रशासन किट, लेडीज पर्स, बर्तन, कूकर, कटोरी, गिलास, थाली, लोटा, पानी की टंकी आदि दिया गया है। अविवाहित कन्या को लेडीज सूट, कूर्ता पैजाम, पायल बिछाया, घडी, सौन्दर्स प्रशासन किट, लेडीज पर्स, बर्तन आदि भी दिया गया है। इसी प्रकार बिधवा तलाकशुदा महिला को 5 हजार रू0 की सामग्री के साथ ही साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, पैन्ट, शर्ट, बिछिया, सौन्दर्य प्रशासन किट, लेडी पर्स, विभिन्न बर्तन आदि भी दिये गये है। इसके अलावा प्रत्येक जोडें को विवाह प्रमाण पत्र व 101 रू0 आदि भी दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है। उनका भी निर्धारित आयु पर विवाह सम्पन्न कराते हुए लाभान्वित कराये जाने की व्यवस्था है। इस योजना के अन्तर्गत विधवा/तलाकशुदा महिला को भी प्राथमिकता के आधार पर आच्छादित किये जाने का भी प्राविधान है। वैवाहिक जोडे पर 35 हजार रू0 व्यय किये जाने की व्यवस्था जिसमें रू0 20 हजार अविवाहित कन्या को तथा रू0 25 हजार विधवा/तलाकशुदा को नगद धनराशि उनके बैंक खाते में स्थान्तरित की जायेगी। अवशेष धनराशि रू0 10 हजार से अविवाहित कन्या को तथा रू0 5 हजार से विधवा/तलाकशुदा को कपडे, चांदी की पायल, बिछिया एवं सात बर्तन दिये जाने की व्यवस्था है तथा शेष रू0 5 प्रत्येक वैवाहिक जोडे के खानपान, सजावट, कुर्सी, टेन्ट आदि पर व्यय किया जायेगा। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आशावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का काम कर रही है। सामूहिक विवाह भी गरीबों के सम्मान से जुडा एक कार्यक्रम है जिसे प्रदेश सरकार ने भव्य तरीके से सभी जनपदों में कराकर एक संदेश दिया है कि कम खर्चे में अधिक लोगों का एक साथ विवाह कराकर फिजूल खर्ची से बचा जा सकता है साथ ही आपसी भाईचारा, राष्ट्रीय एकता खण्डता को अधिक मजबूत किया जा सकता है। प्रदेश सरकार संविधानशिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय आदि महापुरूषों के पद चिन्हों पर चलकर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही है तभी समाज व देश का विकास संभव है। प्रदेश और केन्द्र सरकार की भी कल्याणपरक, लाभपरक योजनायें वंचित गरीब पिछड़े, किसान को लाभाविंत करने के लिए है जिसका अधिकारी जन जन में प्रचार कर गरीबों को लाभाविंत कर उनका समाजिक आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान में आगे आये। प्रदेश व केन्द्र सरकार देश व समाज के विकास की ओर आगे बढ रही है। स्वयसेवी संस्थाओं एवं आमजनता ऐसे आयोजनों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा सामजिक दायित्व निर्वहन के लिए आगे आये। इस अनूठे में वैवाहिक में जिला प्रशासन की ओर से सभी जोडों उनके परिजनों, मित्रजनों के अलावा सभी अगन्तुकों के लिए नाश्ते व भोजन आदि की भी व्यवस्था भी की गयी। नवोदय व केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सामूहिक विवाह के दौरान विवाह संबंधी गीतों को गाकर वर-वधुओं सहित परिजनों आदि में एक भव्य वैवाहिक माहौल बनाने के लिए प्रधानाचार्य योगेन्द भक्त व अरविन्द राय, दुल्हनों को सजाने के लिए मीना कुशवाहा व उसकी टीम, गायत्री परिवार, विभिन्न धर्मो के शादी विवाह कराने वाले जानकारजनों तथा कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों, समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा, एएमए मणीन्द्र सिंह आदि का आभार भी प्रकट किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार व मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा, हनुमान गुप्ता, अनुराग शुक्ला, संजय दीक्षित, हरी शंकर श्रीवास्तव, रामनरेश त्रिपाठी, अनुराग शुक्ला, राघव अग्निहोत्री, अरविन्द शुक्ला, चन्द्रसेन भारती, योगेन्द सिंह वरिष्ठ पत्रकार आशीष अवस्थी, सुबोध मिश्रा, अंकित त्रिपाठी, उपदेश पाण्डेय, करूणा शंकर दुबे, रविन्द दुबे, रियाज अहमद, रणविजय शर्मा, रोहित शुक्ला, संजय राजपूत, रविकान्त दुबे, वीरेन्द्र शर्मा, अंजनी पाण्डेय, सुमित कटियार, अजय तिवारी, त्रिरूपरेश, गौरव आदि सहित गांधी फैजान विद्यालय के प्रबन्धक अब्दुल हक, अध्यापक रेहान सिद्दीकी, अब्दुल मुईद, समाजसेवी कंचन मिश्रा आदि ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया तथा उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामनायें की है। महाविद्यालय के प्राचार्य आरके चतुर्वेदी, प्रबन्धक डा. नरेन्द्र द्विवेदी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उनके महाविद्यालय में सम्पन्न हुए भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधे नवदंपतियों को हार्दिक बधाई देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, सीडीओ केदारनाथ सिंह आदि अधिकारियों को भव्य सादगी सहित मुख्यंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हार्दिक बधाई दी।